{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Cancel Train : यमुना ब्रिज पर जलभराव के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द, इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

 

Cancel Train :  यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। अभी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है जिसकी वजह से पूरे राज्य में खतरा मंडरा रहा है। कई जगह पर रेल लाइन पर पानी भर चुका है जिसे देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया है वहीं कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

 रेलवे के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि जब तक इंजीनियर और सेफ्टी टीम के द्वारा फाइनल जानकारी नहीं दी जाएगी तब तक इस रूट पर नहीं ट्रेन चलाया जाएगा। अगर आपको दिल्ली से आज सफर करना है या फिर दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सफर करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लीजिए वरना स्टेशन जाने के बाद आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

रद्द की गई ट्रेनें

 इंडियन रेलवे के द्वारा आज 6 सितंबर को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है इसलिए आपको एक बार इन ट्रेनों की लिस्ट देखनी चाहिए। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दिया है कि आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखकर ही घर से निकले और अगर ज्यादा परेशानी हो तो रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जान सकते हैं और साथ ही रूट डाइवर्ट वाले ट्रेनों के बारे में भी पता कर सकते हैं।


12037 कोटद्वार-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस
12036 दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस
12038 दिल्ली-कोटद्वार सिद्धिवली जनशताब्दी एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ट्रेनें



54308 दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर – नई दिल्ली-गाजियाबाद मार्ग से
19031 साबरमती-योगनगरी एक्सप्रेस – सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद मार्ग से
15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस – दिल्ली किशनगंज-नई दिल्ली-साहिबाबाद मार्ग से
14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस – सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद मार्ग से
19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस – सराय रोहिल्ला-नई दिल्ली-साहिबाबाद मार्ग से
12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस – अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड़ मार्ग से
शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेन 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस अब दिल्ली शाहदरा स्टेशन से रवाना होगी।