{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ये है दुनिया का सबसे बीजी स्टेशन, यहां से हर मिनट पर गुजरती है ट्रेन, क्या आपको पता है इसका नाम? 

 
Howrah Railway Station:  हमारे देश में ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या करोड़ों में है। रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है। पूरे देश में 7000 से अधिक रेलवे स्टेशन है। वहीं 22000 से अधिक ट्रेन है रोजाना 2.4 करोड़ से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंच जाती है। देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जिसे दुनिया का सबसे बीजी रेलवे स्टेशन माना जाता है।
दुनिया का सबसे बिजी स्टेशन है हवाड़ा 
 हावड़ा रेलवे स्टेशन को दुनिया का सबसे बीजी रेलवे स्टेशन कहा जाता है जिसकी स्थापना 1854 में हुई थी। इस रेलवे स्टेशन को भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन भी कहा जाता है। इसे ब्रिटिश काल में स्थापित किया गया था और आज भी इसका डिजाइन औपनिवेशिक युग का याद दिलाता है। इस रेलवे स्टेशन ने भारतीय रेल के विकास में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 कहां है यह रेलवे स्टेशन?
पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में स्थित हुगली नदी के पश्चिमी किनारे पर यह रेलवे स्टेशन है। क्या रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार के जैसे काम करता है।
यह स्टेशन दो हिस्सों में बांटा गया है। पुराना परिसर प्लेटफार्म नंबर 1 से 16 तक है जिसे ईस्टर्न रेलवे द्वारा संचालित किया जाता है।वहीं नए में परिसर 17 से 23 तक प्लेटफार्म है। यह साउथ ईस्टर्न रेलवे के अधीन आता है।
 यहां कितने प्लेटफॉर्म है 
 रेलवे स्टेशन पर 23 प्लेटफार्म है और टोटल 26 ट्रैक है। यहां हर मिनट पर एक ट्रेन गुजरती है. हावड़ा रेलवे स्टेशन का मुख्य बात यह है कि यह दो जोन के ट्रेन का संचालन करता है। यहां अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे की वेटिंग रूम वाईफाई रिटायरिंग रूम और फूड स्टॉल आती है। यह आपको फूड स्टॉल भी अच्छे मिलेंगे