{"vars":{"id": "115716:4925"}}

UP: उत्तरप्रदेश सिपाही भर्ती को लेकर आया बड़ा अपडेट, मार्च माह में जारी होगा परिणाम

 

UP Police bharti update: उत्तरप्रदेश में सिपाही भर्ती को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी हो चुकी हैं। शारीरिक दक्षता पूरी होते ही यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इसके परिणाम को जारी करने की तैयारी शुरू कर दी हैं। उत्तरप्रदेश में पुलिस में भर्ती को लेकर युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

पिछले साल पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन उसका पेपर लीक हो गया था। इसके चलते बोर्ड ने परीक्षा को रद कर दिया था। इसके बाद परीक्षा प्रदेश की 12 पीएसी वाहिनियों में हुई आयोजित की गई थी। इसमें भर्ती के लिए आवेदन करने वाले डेढ़ लाख युवाओं ने परीक्षा दी थी।

परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता पूरी हो चुकी हैं। पुलिस भर्ती बोर्ड के सूत्रों के अनुसार भर्ती का परिणाम मार्च माह के अंत तक होने वाला हैं। इसके लिए बोर्ड तेजी से काम कर रहा हैं, ताकि परिणाम तैयार होते ही उसको जारी कर सके।

लखनऊ में हुई परीक्षा का हाल

लखनऊ की 35वीं वाहिनी पीएसी में 347 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। इनमें से 299 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इनमें 166 पास हुए और 133 परीक्षा को पास नहीं कर सके। भर्ती परीक्षा के दौरान सात युवा घायल हो गए थे और उनकी हड्डियों में फ्रैचर आ गया था।

इसके अलावा 84 ऐसे अभ्यार्थियों को शामिल किया गया, जो पहले किसी कारण से शारीरिक दक्षता परीक्षा से वंचित रह गए थे। इसलिए पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा उनको दोबारा से मौका दिया गया हैं। अब भर्ती की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही अब परिणाम जारी होने वाला हैं।