{"vars":{"id": "115716:4925"}}

त्योहार पर यात्रियों को बड़ी राहत, भोपाल रेलवे मंडल ने विशेष किराए पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया, बीकानेर - साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल

 

त्योहारों पर यात्रियों की बढ़ती मांग और भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष किराए पर दो जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेन भोपाल मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इनके संचालन से अजमेर, रांची, बीकानेर और शिर्डी जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्री इन पूजा स्पेशल ट्रेनों के ठहराव, समय और किराए की विस्तृत जानकारी नजदीकी स्टेशन, रेलवे की हेल्पलाइन 139 और ऑनलाइन माध्यमों से ले सकते हैं।

बीकानेर-साईनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल

बीकानेर से शिर्डी के बीच गाड़ी संख्या 04715, 27 सितंबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और रविवार रात 7 बजे शिर्डी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04716, 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार शाम 7:35 बजे शिर्डी से चलेगी और मंगलवार सुबह 5 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन भोपाल मंडल में उज्जैन, भोपाल और इटारसी स्टेशनों पर ठहरेगी।

अजमेर-रांची साप्ताहिक स्पेशल अजमेर से रांची के बीच चलने वाली गाड़ी

संख्या 09619, 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार रात 11:05 बजे अजमेर से रवाना होगी और रविवार सुबह 7:30 बजे रांची पहुंचेगी। इसी तरह रांची से अजमेर के बीच गाड़ी संख्या 09620, 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार सुबह 9:15 बजे चलेगी और सोमवार शाम 6:35 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव भोपाल मंडल में गुना, सागर, दमोह और कटनी मुड़वारा स्टेशनों पर रहेगा।