बड़ी खुशखबरी: नवरात्रि में मैं हर स्टेशन पर रुकेगी 15 जोड़ी ट्रेन, यहां देखें पूरी लिस्ट
Navratri special train: 22 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। तिवारी सीजन में मध्य प्रदेश के सतना जिले से अलग हुए मैहर में मां शारदा देवी का दर्शन करने बड़े पैमाने पर भक्त जाते हैं। मां शारदा का दर्शन करने जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। यात्रियों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है और 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
देश के कई हिस्सों से लाखों की संख्या में भक्ति मां शारदा के दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुविधा को देखते हुए रेलवे हर साल नवरात्रि पर विशेष इंतजाम करता है और इस बार भी भक्तों की सुलह आवाजाही को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने मैहर स्टेशन पर 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
इन ट्रेनों का 15 मिनट अवस्थी ठहराव होगा। यह ट्रेन 22 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच इस स्टेशन पर रुकेगी। मध्य प्रदेश के साथ-साथ आसपास के राज्यों के लोग भी बड़े पैमाने पर मां शारदा के दर्शन के लिए मैं हर आते हैं ऐसे में कई ट्रेनों के रुकने से यात्रियों को सफर में काफी आसानी होगी और मां शारदा का दर्शन भी कर पाएंगे।
तो आईए देखते हैं किन ट्रेनों को चलाएगा रेलवे
इन ट्रेनों का मैहर में स्टॉप
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर
-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस
-चेन्नई-छपरा, वलसाड-मुजफ्फरपुर
-कोल्हापुर-धनबाद
-रक्सौल-एलटीटी
-दुर्ग-नौतनवा
-गोरखपुर-पुणे
-पूर्णा-पटना
-अयोध्या कैंट-एलटीटी
-रांची-एलटीटी
-बांद्रा-पटना
-पुणे-बनारस
-गुवाहाटी-एलटीटी
-सूरत-छपरा जैसी ट्रेनों का ठहराव मैहर रेलवे स्टेशन पर होगा।