{"vars":{"id": "115716:4925"}}

यात्रीगण ध्यान दें!  पूर्वोत्तर रेलवे नें इन ट्रेनों को किया रद्द, 26 ट्रेन बदले रूट से चलेंगी, यहां देखें पूरी लिस्ट

 

Indian Railway: पूर्वोत्तर रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है वहीं कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। रेलवे के द्वारा गोरखपुर जंक्शन डोमिनगर तीसरी लाइन के कमिश्निंग और गोरखपुर नकहा जंगल दोहरीकरण की कमिश्निंग के लिए कई रास्तों को ब्लॉक किया गया है। इसकी वजह से 13 गाड़ियों का संचालन रद्द किया गया है वहीं कई गाड़ियों का रूट बदल गया है। अगर आपको सफर करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए।

 

रेलवे का कहना है कि छठ दिवाली तक दोहरी कारण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा जिससे ट्रेनों को रफ्तार मिलेगा।तो आईए जानते हैं रेलवे लेकिन ट्रेनों को कैंसिल किया है।


निरस्त ट्रेने


1. 20 से 28 सितंबर: 75111/75112 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी।

2. 21 से 28 सितंबर: 12555/12556 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस।

3. 23 से 28 सितंबर: 15032/15031 लखनऊ जं.-गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।

4. 21 से 29 सितंबर   -15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस।

5. 22, 23, 25 और 26 सितंबर: 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस।15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस।

6. 22 से 27 सितंबर: 15081/15082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस।

7. 22 से 28 सितंबर: 15273/15274 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस।

8. 22 से 29 सितंबर: 55031/55032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी।

9. 22 से 30 सितंबर: 55094/55093 गोण्डा-गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें


1. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस
    - नए मार्ग: छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल।

2. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस।
3. 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस।
4. 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस।
5. 14012 आनन्द विहार टर्मिनल-राधिकापुर एक्सप्रेस।
6. 14673/14674 जयनगर-अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।
7. 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।

कुल 26 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

यात्रियों के लिए सलाह

यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, NTES ऐप या 139 हेल्पलाइनसे अवश्य लें लंबी दूरी की ट्रेनों के रद्द और डायवर्ट होने से असुविधा से बचने के लिए यात्रा की योजना बनाते समय यह जानकारी ध्यान में रखें।


इन परिवर्तनों का उद्देश्य रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है, जो भविष्य में ट्रेनों के संचालन को बेहतर बनाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें।