यात्रीगण ध्यान दें! चंडीगढ़ बांद्रा टर्मिनस समेत इन चार ट्रेनों के बदले रूट, कल रद्द रहेगी ये स्पेशल ट्रेन
Indian Railway : जयपुर रेल मंडल के अटेली काठुवास और कुंड स्टेशनों पर तकनीकी कार्य किया जा रहा है। रखने की काम की वजह से 19 अगस्त तक डेट दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगी जिससे यात्रियों को सफर में दिक्कत हो सकती है।
रेलवे के द्वारा फुलेरा रेवाड़ी फुलेरा एक्सप्रेस 19 अगस्त तक, भिवानी ढ़ेहर का बालाजी भिवानी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक, मदर रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 20 22 23 25 26 और 28 अगस्त तक रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों को रेलवे ने आंशिक रूप से किया कैंसिल
इसके अलावा मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन 21, 24, 27 व 29 अगस्त को मदार से होने के बाद फुलेरा तक ही संचालित होगी, क्योंकि यह ट्रेन फुलेरा-रेवाड़ी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
ऐसे ही, जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन 29 अगस्त तक, चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 20, 24 व 27 अगस्त को, गोंडा-दौराई (अजमेर) ट्रेन 26 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-अलवर-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होंगी। परिवर्तित मार्ग में ये ट्रेनें अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर जयपुर व जयपुर स्टेशन पर ठहराव करेंगी।