दिवाली से पहले एमपी के यात्रियों की बढ़ी परेशानी, इन ट्रेनों में सिटे फुल, नो रूम की बनी स्थिति
MP train news: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों की परेशानियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। राज्य से चलने वाली ट्रेनों में दिवाली से पहले एक बार फिर से नो टिकट की समस्या बढ़ने लगी है। मध्य प्रदेश से चलने वाली कई ट्रेनों के टिकट फुल हो चुके हैं।राज्य से चलने वाली कई ट्रेनों में नो रूम हो चुका है।
बढ़ती जा रही है नो रूम की समस्या
दिवाली और छठ पूजा का त्यौहार नजदीक है ऐसे में नो रूम की समस्या बढ़ती जा रही है। सफर करने वाले कई यात्री ट्रेन में सीट न मिलने की समस्या से परेशान है। यूपी बिहार जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा सीट फुल होने की समस्या देखने को मिल रही है।
इटारसी और कटनी की ओर जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है। दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में सीट खाली नहीं है।
महीनों से लोग कर रखे हैं ट्रेनों का रिजर्वेशन
बिना किसी परेशानी के परिवार के साथ यात्रा करने के लिए लोगों ने कई महीनो पहले ही दिवाली के लिए रिजर्वेशन टिकट कर लिया है। ताकि लोग आसानी से अपने परिवार के साथ यात्रा कर सके।
ट्रेनों में नो रूम की स्थिति बनी हुई है यही वजह है कि अब लोग केवल तत्काल टिकट का ही ऑप्शन तलाश रहे हैं क्योंकि तत्काल टिकट के अलावा किसी अन्य ट्रेनों में अब टिकट बचा ही नहीं है। ट्रेन में टिकट नहीं होने से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है।
इन ट्रेनों में है नो रूम
बीना से दिल्ली
शताब्दी एक्सप्रेस - 59
केरला एक्सप्रेस - नोरूम
भोपाल एक्सप्रेस - नोरूम
गोंडवाना एक्सप्रेस - नोरूम
कर्नाटका एक्सप्रेस - नोरूम
जीटी एक्सप्रेस - नोरूम
हमसफर एक्सप्रेस - नोरूम
सचखंड एक्सप्रेस - नोरूम
बीना से इटारसी
सचखंड एक्सप्रेस - नोरूम
नांदेड़ एक्सप्रेस - नोरूम
पातालकोट एक्सप्रेस- नोरूम
पठानकोट एक्सप्रेस - नोरूम
बीना से कटनी
दयोदय एक्सप्रेस - नोरूम
गोरखपुर एक्सप्रेस - नोरूम
ऊर्जाधानी एक्सप्रेस - 93
शालीमार एक्सप्रेस - नोरूम
रीवांचल एक्सप्रेस - 128