Chandigarh to Udaipur train. : चंडीगढ़ से उदयपुर तक चलेगी 22 कोच ट्रेन, इन कई प्रमुख स्टेशनों पर रहेगा ठहराव
चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए एक सप्ताह में दो ट्रेनें चलाई जाएगी ।रेलवे की तरफ से ट्रेन की स्वीकृति दे दी गई है जल्द ही इसे शुरू करने की तारीख घोषित की जाएगी।
मिली जानकारी अनुसार आपको बता दें कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए नई ट्रेन चलाने का अनुरोध किया इसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंजूरी दे दी।
राज्यपाल कटारिया ने जानकारी दी कि यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चंडीगढ़ से और 2 दिन उदयपुर से चलेगी। उन्होंने उदयपुर से मुंबई ट्रेन नियमित चलाने एवं तरनतारन नांदेड साहब के लिए भी रेल कनेक्टिविटी जोड़ने का आग्रह किया।
उदयपुर से चंडीगढ़ ट्रेन संख्या 2098 9 चलेगी, जो बुधवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर दूसरे दिन 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी।
यह ट्रेन 20990 चंडीगढ़ से सुबह 11:20 बजे पर प्रारंभ होकर दूसरे दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी नई ट्रेन की स्वीकृति पर सांसद मंत्रालाल रावत ने रेल मंत्री का आभार जताया।(Udaipur to Chandigarh train)
इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी 22 कोच ट्रेन
इस ट्रेन मार्ग में राणा प्रताप नगर ,मावली ,कपासन ,चंदेरिया ,भीलवाड़ा ,विजयनगर ,अजमेर ,किशनगढ़ ,फुलेरा, जयपुर ,गांधीनगर, दोसा, बांदीकुई, राजगढ़ ,अलवर, रेवाड़ी, झज्जर ,रोहतक, जींद ,नरवाना, कैथल ,कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट पर रुकेगी