अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेन 19 से 24 मई के लिए रद्द
मध्यप्रदेश के कटनी रेलखंड में प्री एनआई-एनआई यानी प्री नेटवर्क इंटीग्रेडेट कार्य के कारण चिरमिरी और अंबिकापुर से चलने वाली 10 ट्रेन एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी गई हैं। जब यह कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद फिर से यह ट्रेन शुरू हो जाएंगी। इसमें अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस भी शामिल है। अंबिकापुर व चिरमिरी से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी। इस समय शादी-विवाह का सीजन है। इसी कारण सबसे अधिक लोग परेशान होंगे। इसके अलावा चिरमिरी से अनूपपुर और रीवा जाने वाली ट्रेन भी 3 दिन नहीं चलेंगी। इससे कोरिया व एमसीबी जिले के लोगों को काफी परेशानी होगी। यहां पर ट्रेन ही यातायात का मुख्य साधन है। इसलिए अब इन लोगों को एक सप्ताह तक गर्मी के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
कटनी और सिंगरौली रेलखंड का एनकेजे यार्ड भी होगा अपग्रेड
कटनी और सिंगरौली रेलखंड में एनकेजे यार्ड को 20 से 25 मई के बीच अपग्रेड करना है। इससे मालगाड़ियों का दबाव कम किया जा सकेगा। इस समय कई बार ट्रेन लेट हो जाती हैं। जिस समय यह यार्ड अपग्रेड हो जाएगा, उसके बाद यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी। इस समय शादी-विवाह का सीजन है। ऐसे में काफी लोग इधर से उधर जा रहे हैं। इसके अलावा गर्मी के कारण भी यात्रियों को दूसरे वाहनाें में काफी परेशानियां होगी। खासकर चिरमिरी, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर क्षेत्र के लोगों को सबसे अधिक परेशानी होगी। इस क्षेत्र के लोग ट्रेन से ही अनूपपुर पहुंचते हैं, फिर अन्य ट्रेन से अपने स्थानों की तरफ जाते हैं। ऐसे में इन लोगों को एक सप्ताह बहुत ज्यादा परेशानी होगी।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
जिन ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए रद्द किया गया है, उनमें ट्रेन नंबर 58221 चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर 20 से 24 मई तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 58222 चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर 20 से 24 मई तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर 20, 22 व 24 मई तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 51756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर 20, 22 व 24 मई को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 61601 कटनी-चिरमिरी मेमू 19 से 24 मई तक, ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी-कटनी मेमू 20 से 25 मई तक, ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस 19 से 24 मई तक, ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 20 से 25 मई तक, ट्रेन नंबर 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 19, 21 व 23 मई को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 20, 22 व 24 मई को रद्द रहेगी।
3-3 दिन नहीं चलेंगी यह ट्रेन
चिरमिरी से अनूपपुर जाने वाली अप-डाउन ट्रेन 20, 22 और 24 मई को बंद रहेगी। इसके अलावा रीवा से चिरमिरी आने वाली ट्रेन 20, 22, 24 और चिरमिरी से रीवा जाने वाली ट्रेन 19, 21 और 23 मई को रद्द रहेगी। अनूपपुर की ओर जाने के लिए केवल 2 ट्रेन ही चलेंगी। इनमें चिरमिरी से बिलासपुर पैसेंजर और अंबिकापुर से दुर्ग एक्सप्रेस हैं।