महिला की प्रसूति ताले में बंद उपस्वास्थ्य केंद्र के बाहर, विभाग ने दिए नोटिस
Neemuch News: तहसील क्षेत्र के कंजार्डा उपस्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की डिलीवरी बिना डॉक्टर और नर्स के हो गई। यह घटना शुक्रवार रात की है जब दूधलाई गांव की एक महिला को परिजन लेकर केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था और स्टाफ नदारद था। काफी देर इंतजार और फोन करने के बाद भी कोई नहीं आया।
आखिरकार चौकीदार ने ताला खोला और महिला की डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान महिला गंभीर हालत में रही। करीब एक घंटे बाद नर्स सोना धाकड़ पहुंचीं और प्रसूता को संभाला। गनीमत रही कि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
केंद्र पर तैनात स्टाफ ने जवाब में कहा कि उनकी ड्यूटी पूरी हो चुकी थी और वे पहले से ही 12 घंटे काम कर चुके थे। वहीं, केंद्र पर सफाईकर्मी को भी कई महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे साफ-सफाई की हालत भी खराब है।
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाह स्टाफ को शोकाज नोटिस जारी किया है। बीएमओ ने कहा कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह मामला स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी सच्चाई को उजागर करता है, जहां एक महिला को प्रसव के लिए भगवान भरोसे छोड़ दिया गया।