{"vars":{"id": "115716:4925"}}

शहीद तेजसिंह ओढ़ की स्मृति में तिरंगे सम्मान पदयात्रा

 

Neemuch News: प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को ग्राम चिकनिया से शहीद नायब सूबेदार तेजसिंह ओढ़ की जन्मस्थली हिंगोरिया तक पदयात्रा निकाली गई।

यात्रा में शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। गरोठ और मार्ग के गांवों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने स्वागत किया। रणजीत सिंह ने बताया कि यात्रा की शुरुआत श्रीराम मंदिर, चिकनिया से हुई और विभिन्न गांवों से होती हुई हिंगोरिया पहुंची।

यहां सम्मान समारोह में 1999 में शहीद हुए तेजसिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उनकी धर्मपत्नी रामकन्या बाई का श्रीफल व पुष्पमाला से सम्मान हुआ।

पदयात्रा में पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह चौहान, पूर्व नप अध्यक्ष व पार्षद राजेश चौधरी, सरपंच श्यामसिंह चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि व नेता शामिल हुए।