{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Neemuch News: नीमच में बेगुनाह पर NDPS एक्ट का मामला दर्ज करने के आरापे में टीआई तेजेंदर सिंह सेंगर व निरीक्षक निलंबित

नीमच में बेगुनाह पर NDPS एक्ट का मामला दर्ज करने के आरापे में टीआई तेजेंदर सिंह सेंगर व निरीक्षक निलंबित
 

Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच से बड़ी खबर सामने आई है। नीमच में नारकोटिक्स विंग के टीआई को बेगुनाह पर एनडीपीएस एक्ट के तहत झूठा मामला दर्ज करने के मामले में निलंबित कर दिया है। पाठकों को बता दें कि बेगुनाह पर एनडीपीएस का केस दर्ज करने के आरोप में नारकोटिक्स विंग तेजेंदर सिंह सेंगर एवं एक अन्य निरीक्षक को निलंबित कर दिया।

बताया जा रहा है कि आदेश 5 दिन पहले ही जारी हो गया था। अधिकारियों ने इसे अब तक दबाए रखा। मामले में ग्रामीणों ने मार्च में ज्ञापन सौंप था। इसमें लक्ष्मीनारायण नागदा निवासी रेवली-देवली ने बताया कि 4 मार्च को नारकोटिक्स विंग नीमच ने एनडीपीएस का प्रकरण बनाया। इसमें मेरे बेटे मनोहर नागदा निवासी रेवली-देवली को घटनास्थल हनुमान मंदिर के सामने जेतपुरा फंटे पर कार को सुबह 9 बजे छोड़कर भागना बताया। जेतपुरा फंटे के चारों रास्तों पर 2-2 सरकारी सीसीटीवी कैमरे तथा मुख्य फंटे पर थ्रीडी सरकारी कैमरे लगे हैं। प्रशासन इनकी 4 मार्च की सुबह 4 बजे से दोपहर तक की फुटेज उपलब्ध कराए। लक्ष्मीनारायण ने यह भी दावा किया कि उस दिन उनका बेटा राजस्थान में था।

अभी तक आदेश नहीं आया है - एएसपी नीमच 

नारकोटिक्स विंग के एएसपी मांगू अजनार ने बताया कि नीमच टीआई व अन्य के निलंबन की जानकारी नहीं है, अभी तक उनके पास कोई आदेश नहीं आया है। टीआई तेजेंदर सिंह सेंगर लंबे समय से अवकाश पर हैं, यह भोपाल से स्वीकृत होता है, जिसके चलते मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच मैं नहीं बल्कि एसपी सूरज वर्मा कर रहे हैं।

कार्रवाई की जानकारी तक नहीं दी जा रही: फरियादी

11 माह पूर्व भी लाखों के लेन-देन के मामले में टीआई सेंगर व सब इंस्पेक्टर राजमल दायमा को सस्पेंड किया था। तब भी एएसपी ने ही जांच कर मामले को रफा-दफा कर दिया था। लक्ष्मीनारायण ने बताया कि कार्रवाई की जानकारी तक नहीं दी जा रही है। अन्य विभाग के
अधिकारियों से जांच करानी चाहिए। विंग में तो मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। मामले में चर्चा करने के लिए एसपी वर्मा को 9731890800 एवं टीआई सेंगर को 9827242122 पर कई बार कॉल किया लेकिन उन्होंने रिसीव ही नहीं किया।

मामले में जांच चल रही है - एसपी

नीमच नारकोटिक्स विंग के एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि
रेवली देवली के मनोहर पर प्रकरण दर्ज करने के मामले में नारकोटिक्स विंग टीआई नीमच तेजेंदरसिंह सेंगर को निलंबित किया है। डायरी व जांच एडिशनल एसपी द्वारा की जा रही है।