{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Neemuch news: नीमच जिला अस्पताल में 16 लाख रुपए से बनी सड़क नही चली एक महिना, गाड़ी के टायरों निकली गिट्टियां 

 

Neemuch news: जिला अस्पताल परिसर में मुख्य गेट से पुलिस चौकी एवं सिविल सर्जन कार्यालय तक सड़क लंबे समय से पूरी तरह खराब थी। इससे मरीजों व परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। दो सालों से कायाकल्प की टीम भी सुधार के निर्देश दे रही थी लेकिन बजट की कमी से काम नहीं हो रहा था।

कई पत्राचार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पताल को बजट जारी किया। विभाग ने 16 लाख रुपए से पीडब्ल्यूडी के माध्यम से हाल ही में डामरीकरण कराया। एक माह में ही सड़क खराब होने लगी। ऐसे में बारिश में और स्थिति बिगड़ जाएगी।

सिविल सर्जन का कहना है कि निर्माण के दौरान ही हमने पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर गुणवत्ता के बारे में बताया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इधर विभाग के अधिकारी का कहना है कि निर्माण सही है। गर्मी के चलते डामर पिघल रहा है। सितंबर में सुधार किया जाएगा। अभी ठेकेदार का भुगतान भी रोक रखा है।

पीडब्ल्यूडी अधिकारी बोले सड़क गर्मी की वजह से हो रही है खराब 

सड़क टूट नहीं रही गर्मी के चलते डामर पिघल रहा है जिसके चलते निशान पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल परिसर के बाहर मुख्य मार्ग का निर्माण तो नगरपालिका से एक साल पहले करा लिया था। अस्पताल परिसर में ही मुख्य द्वार से पुलिस चौकी तक एवं मुख्य द्वार से सिविल सर्जन कार्यालय तक रास्ता पूरी तरह जर्जर था। ऐसे में घायल, प्रसूताओं व अन्य गंभीर मरीजों को जांच-इलाज के लिए बार-बार स्ट्रेचर पर एक से दूसरे भवन में जाने के लिए इस मार्ग से गुजरना पड़ता था। 

इससे उन्हें काफी दर्द झेलना पड़ता था। अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रदेश व केंद्र से आने वाली टीमें भी दो साल से इस के मार्ग सुधार के लिए समझाइश दे रही थी। जिला अस्पताल प्रबंधन ने सड़क निर्माण के लिए

कलेक्टर के माध्यम से पीडब्ल्यूडी, नगरपालिका व अन्य निर्माण एजेंसियों को भी पत्राचार किया लेकिन उनके पास भी बजट नहीं होने से लंबे समय से मामला अटका था। आखिरकार दो-ढाई साल के इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रोड निर्माण के लिए जिला अस्पताल को 16 लाख रुपए जारी किए। बजट मिलते ही जिला अस्पताल प्रबंधन ने पीडब्ल्यूडी को निर्माण एजेंसी बनाया। 

पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर 17 से 18 दिन पहले ही जिला अस्पताल परिसर में मार्ग पर सीलकोट (डामरीकरण) किया। इस पर वाहनों के पहियों के निशान होने लगे, डामर टूटने लगा। ऐसे में सालों बाद मिली सड़क लंबे समय तक टिकने वाली नहीं दिख रही है।

अधिकारियों से चर्चा कर जल्द समाधान कराएंगे मामले में - सिविल सर्जन

डॉ एम पाटिल ने बताया सड़क निर्माण के दौरान ही गुणवत्ता में गड़बड़ी लगने पर हमने पीडब्ल्यूडी को पत्राचार किया था। उनका कोई जवाब नहीं आया, ना अभी तक कोई ध्यान दिया है। मामले में अधिकारियों से चर्चा कर जल्द समाधान कराएंगे।