नीमच जिले में तैराकों ने ट्रायल में दिखाया दम, खिलाड़ी ले रहे नियमित प्रशिक्षण
Neemuch News: नीमच जिले में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता के ट्रायल में स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह प्रतियोगिता तरण-ताल नीमच में 14, 17 और 19 वर्ष की आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में क्लब से जुड़े कई तैराकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा।
प्रतियोगिता में आरव शर्मा, कनकश्री धारवाल, आयुष शर्मा, प्रथा हारोड, पृथ्वी सिंह हारोड, आरुष गोदावत, स्तुति अग्रवाल, हेमंत माली, सुनिधि वालुजकर, अनुज मोहिल, रिद्धि राठौड़ और वनिष्का चतुर्वेदी ने स्वर्ण पदक सहित शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने ट्रायल में अपनी प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण दिया है।
फिलहाल सभी खिलाड़ी रोजाना सुबह और शाम मिलाकर लगभग 5 घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, ताकि आगामी स्तर की प्रतियोगिताओं में और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कोचों की देखरेख में खिलाड़ियों का फोकस फिटनेस, तकनीक और टाइमिंग सुधारने पर है। उनके लगातार अभ्यास और मेहनत से उम्मीद है कि वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी सफलता प्राप्त करेंगे।