PM Aawas Yojana: नीमच जिले के रहवासियों को पीएम आवास योजना के तहत मिलेंगे मल्टीनुमा नए फ्लैट, सितंबर 2025 तक बनकर होंगे तैयार
Neemuch News: मध्य प्रदेश राज्य के नीमच जिले के रहवासियों को पीएम आवास योजना (PM Aawas Yojana) के तहत बड़ी सौगात मिलने जा रही है। नीमच शहर में पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत हुए 2016-17 में 936 मल्टीनुमा फ्लैट्स बनाने का लगभग काम पूर्ण हो गया है।
जिले के रहवासियों के लिए 936 मल्टीनुमा फ्लैट्स बनाने हेतु 2017-18 में टेंडर जारी होने के बाद शहर के कनावटी रोड पर 348 फ्लैट्स का निर्माण शुरू हुआ था। लेकिन समय पर काम पूर्ण नहीं होने और जमीन मेडिकल कॉलेज को आवंटित होने से काम पूरा नहीं हो पाया था। अब एक बार फिर विभाग द्वारा सितंबर 2025 तक इन फ्लैट्स का निर्माण पूर्ण करने का दावा किया गया है।
नगर पालिका द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद फ्लैट्स किए जाएंगे आवंटित
नीमच शहर में सरकार द्वारा बनाए जा रहे मल्टीनुमा फ्लैट्स का निर्माण नगरपालिका द्वारा किया जा रहा है। सितंबर 2025 तक इन फ्लैट्स का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नगर पालिका द्वारा इन्हें आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि इन फ्लैट्स का निर्माण कार्य मार्च 2021तक पूरा करने की डेड लाइन रखी गई थी।
लेकिन 4 साल बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के चलते अभी तक इन फ्लैट्स के आवंटन की प्रक्रिया रुकी हुई है। वर्तमान में नगर पालिका द्वारा पीएम आवास योजना (PM Aawas Yojana) के तहत बनाए जा रहे मल्टीनुमा फ्लैट्स का लगभग काम पूर्ण कर लिया गया था और अभी फिनिशिंग आदि कार्य बाकी है, जिसे सितंबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इन फ्लैट्स के निर्माण में देरी के पीछे मुख्य कारण ठेकेदार का भुगतान बार-बार अटकना और अधूरी ड्राइंग-डिजाइन व फिनिशिंग को माना जा रहा है।
अब एक बार फिर विभाग द्वारा सितंबर 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने का दावा करने के बाद नीमच रहवासियों को इन मल्टीनुमा फ्लैट्स के आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने होने की उम्मीद जग गई है।