जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियां जोरों पर, मंदिर सजाए गए
Neemuch News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त को शहर और आसपास के क्षेत्र में परंपरानुसार मनाई जाएगी। सराफा बाजार स्थित प्राचीन श्री बिचला गोपाल मंदिर को ब्रजधाम के नंदमहल की तरह सजाया गया है। गोपालजी और राधाजी के लिए वृंदावन से जरीदार पोशाक लाई गई है। बावड़ी वाले बालाजी धाम परिसर में श्री खाटू श्याम के लिए कोलकाता से विशेष पोशाक और दिल्ली-कोलकाता से 71 किलो रंग-बिरंगे फूल मंगाए गए हैं। खाटू श्याम बाबा को वाघा पहनाकर फूलों से श्रृंगार किया जाएगा।
नीमच सिटी रोड स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर के लिए भक्तों ने स्वयं पोशाक तैयार की है। मंदिरों में रंग-बिरंगे बल्ब, गुब्बारे और फूलों से सजावट की गई है। बाजारों में भगवान के लिए पोशाक, श्रृंगार सामग्री, झूले और खिलौने भी उपलब्ध हैं। लड्डू गोपाल की छोटी से लेकर दो फीट ऊंची मूर्तियां दिल्ली से लाई गई हैं।
शहर में विहिप द्वारा भारत माता चौराहा पर 25 फीट ऊंची मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ग्वालटोली स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मंदिर से सुबह विशाल वाहन रैली और दोपहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा बघाना, कृषि मंडी रोड, विजय टॉकीज, कमल चौक, ग्वालटोली होते हुए मंदिर पहुंचेगी। झांकियां शाम 7 बजे से दर्शनार्थियों के लिए सजाई गई हैं।
श्री अग्रवाल बिचला गोपाल महाराज मंदिर समिति के अध्यक्ष पवन गर्ग और पुजारी ललित शर्मा ने बताया कि इस बार मंदिर में ब्रजधाम की झांकी और आकर्षक सजावट की गई है। झांकी का दर्शन शाम 7 से रात 11.15 बजे तक होगा, इसके बाद रात 12 बजे जन्मोत्सव समारोह संपन्न होगा।