{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कूनो से मादा चीता लेकर गांधीसागर में छोड़े जाने की तैयारी तेज

 

Neemuch News: गांधीसागर वन क्षेत्र में चीतों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रशासन सक्रियता दिखा रहा है। पिछले कुछ महीनों में कूनो से दो चीतों को यहां छोड़ा गया था और अब उनके साथ एक मादा चीता जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं के कारण अफ्रीका व बोत्सवाना से अतिरिक्त चीतों को लाने में देरी हो रही है, इसलिए कूनो से ही एक मादा चीता लाकर दोपहर में गांधीसागर में छोड़ा जाएगा ताकि स्थानीय जोड़ी का कुनबा बढ़े।

पकड़ने और लाने की तैयारी के तहत कूनो में वन विभाग की टीम अलसुबह मादा चीता को पकड़ने का प्रयास करेगी। योजना के अनुसार जिंदा पकड़ कर उसे सुरक्षित ट्रांसपोर्ट व विशेष ट्रक से गांधीसागर भेजा जाएगा। अगर किसी कारण से पकड़ में असफलता होती है तो कार्यक्रम एक दिन के लिए टाल दिया जाएगा, पर अधिकारियों का मानना है कि पकड़ में नहीं आने की संभावना बहुत कम है। मादा चीता को पहुंचाने के बाद उसे प्रभास व पावक नामक चीतों के पास छोड़ा जाएगा ताकि नई जोड़ी प्राकृतिक रूप से इलाके में व्यवस्थित हो सके।

गांधीसागर में अप्रैल माह में छोड़े गए प्रभास व पावक को अब तक शिकार व रहन-सहन में कोई गंभीर समस्या नहीं आई है और वे अपने पर्यावरण में ढल गए हैं। वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र का आवास और शिकार उपलब्धता चीतों के लिए अनुकूल रही है, इसलिए यहां और चीतों का सफल समायोजन संभव है। शासन ने भी इस परियोजना को संवेदनशीलता से देखा है और सभी आवश्यक सावधानियों का निर्देश दिया गया है।

एक दुखद घटना के रूप में मंगलवार रात गांधीसागर से निकलने वाले मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर के कारण एक तेंदुए की मौत हो गई, जिसकी पहचान व पोस्टमार्टम कर नियमानुसार अंतिम क्रिया सम्पन्न की गई। वन अधिकारियों ने निवासियों व यात्रियों से अपील की है कि वे वन क्षेत्र के निकट वाहनों की गति नियंत्रित रखें और रात में सतर्कता बरतें ताकि वन्यजीवों के साथ ऐसी अनहोनी से बचा जा सके।

स्थानीय प्रशासन व वन विभाग दोनों का कहना है कि चीतों के संरक्षण के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा व आवागमन के मानकों को भी सुनिश्चित किया जाएगा। मादा चीता के आवागमन के बाद क्षेत्र में निगरानी व चिकित्सा व्यवस्था मजबूत रखी जाएगी तथा आवश्यक होने पर यथासंभव त्वरित हस्तक्षेप के लिए टीम ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।