{"vars":{"id": "115716:4925"}}

कंजर डेरों पर पुलिस की दबिश, आरोपी भाग निकले

 

Neemuch News: रविवार को तीन थानों की पुलिस ने मिलकर चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कंजर डेरों पर दबिश दी। नगर और ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में नाराजगी है। इसी के चलते एसडीओपी ने संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई की, लेकिन कोई भी आरोपी हाथ नहीं आया।

पुलिस के अनुसार, जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, डेरों में रहने वाले लोग भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग निकले। हालांकि पुलिस का कहना है कि गश्त और सख्ती बढ़ाई जाएगी और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।