{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Neemuch News: नीमच में 5वीं-8वीं के रिजल्ट में सुधार के लिए तैयार करवाई लोकल स्तर पर प्रश्न बैंक, कक्षा 5वीं में 41 प्रतिशत बच्चे लाए ए व ए+ ग्रेड

 

Neemuch News: नीमच में जिला स्तर पर कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड का रिजल्ट सुधारने के लिए 4 साल से नवाचार किया जा रहा है। अब इसके परिणाम भी नजर आने लगे हैं। जिले में 2021-22 में कक्षा 5वीं के 6 प्रतिशत बच्चे ए व ए ग्रेड लाते थे, वहीं 2024-25 में 41 प्रतिशत बच्चे ए व ए + ग्रेड लाए हैं। इसी तरह कक्षा 8वीं में 14 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत बच्चे ए व ए ग्रेड लाए हैं। 5वीं का रिजल्ट 94.91 से ग्रोथ कर 99.41 प्रतिशत और 8वीं का रिजल्ट 90.39 से 98.87 प्रतिशत पर पहुंच गया।

अच्छे परिणाम के लिए जिला शिक्षा केंद्र की जिला अकादमिक शाखा द्वारा जिले के 900 प्रावि-मावि के विषय विशेषज्ञ सहित अन्य शिक्षकों से प्रश्नबैंक तैयार करवाई गई। इसे कम्प्यूटराइज्ड करवाकर बोर्ड परीक्षा के पहले सभी स्कूलों में भेजी और इसके माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करवाई। जिससे बच्चों को विषय समझने में मदद मिली। शिक्षकों ने लगातार ध्यान दिया और अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की कमजोरी और अच्छाई के बारे में बताया। जिससे घर पर बच्चों को तैयारी करवाने में मदद मिली।

तीनों विकास खंड में समय-समय पर प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापकों व कक्षाध्यापकों की करवाई जाती हैं कार्यशालाएं आयोजित

जिला शिक्षा केंद्र के जिला अकादमिक समन्वयक पं. अंबिका प्रसाद जोशी ने बताया कि तीनों विकास खंड में समय-समय पर प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्रधानाध्यापकों व कक्षाध्यापकों की कार्यशालाएं आयोजित की गईं। साथ ही विषयगत कठिनाइयों को दूर कर शिक्षकों को नवीन विधियों का अभ्यास करवाया। इस वर्ष हमारा लक्ष्य कक्षा तीसरी और छठी में विद्यार्थियों की पूर्ण दक्षताओं का विकास करना है ताकि आने वाले समय में कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम और अच्छे आए।