Neemuch News: नीमच में अनुपस्थित रहने और लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों पर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, तीन को किया निलंबित
Neemuch News: मध्य प्रदेश राज्य के नीमच जिले में कर्तव्य से अनुपस्थित रहना और लापरवाही 3 पंचायत सचिवों को भारी पड़ गई। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत जमुनियाकलां, थड़ौद और धाकड़खेड़ी के सचिवों को निलंबित कर दिया। इनका मुख्यालय संबंधित जनपद कार्यालय रहेगा। जिप सीईओ अमन वैष्णव ने जमुनियाकलां सचिव लेखचंद जाटव, थड़ौद सचिव कन्हैयालाल धाकड़ और मनासा जनपद की ग्राम पंचायत सचिव नंदलाल तांगड़ पर कार्रवाई की।
ई केवाईसी अभियान के दौरान लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिवों पर जारी किए गए निलंबन के आदेश
निलंबन आदेश के अनुसार 17 मार्च 2025 से समग्र पोर्टल में नागरिकों के समग्र आईडी का आधार के साथ शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण करने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया था। इस दौरान लोगों को आ रही समस्या का निराकरण करना थ। चिव जाटव, धाकड़ और तांगड़ द्वारा अभियान अंतर्गत सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही और उदासीनता बरती गई। इस पर तीनों पंचायत सचिवों को मप्र पंचायत सचिव अनुशासन तथा अपील नियम-1999 के भाग-तीन अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबितकर दिया। निलंबनकाल में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा और उनका मुख्यालय संबंधित जनपद कार्यालय रहेगा।