Neemuch News: 15 अगस्त पर नुक्ती के लडडू खाने से 9 बच्चे हुए बीमार, घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
Neemuch News: नीमच जिले के गांव आमद में 15 अगस्त को स्कूल में बांटे गए नुक्ती के लड्डू ख खाने से 9 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को चक्कर आए, पेट दर्द हुआ और उल्टियां होने लगीं। यह देख स्कूल और गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। एक घंटे के भीतर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। बीमार बच्चों को एंबुलेंस से कुकडेश्वर और मनासा के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने इलाज किया। सभी बच्चे अब स्वस्थ हैं।
4 बच्चों को कुकड़ेश्वर और 5 को मनासा अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना के बाद मनासा के प्रभारी बीएमओ उमेश बसेर स्वास्थ्य अमले के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने बताया कि 4 बच्चों को कुकड़ेश्वर और 5 को मनासा अस्पताल लाया गया। बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही कलेक्टर ने संज्ञान लिया और खाद्य विभाग को लड्डू व व पानी के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। ये लड्डू कुकडेश्वर की एक दुकान से बनवाए गए थे। खाद्य विभाग ने वहां से बेसन और मिठाई के नमूने भी लिए।
बच्चों की तबीयत का पता लगाने सीएमओ पहुंचे गांव
बच्चों की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर सीएमएचओ आरके खद्योत भी गांव पहुंचे। उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और स्वास्थ्य की जानकारी ली। अमले को घर-घर जाकर बच्चों का परीक्षण करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग ने 50 से 60 बच्चों का परीक्षण किया।
यह बच्चे हुए बीमार
बीमार बच्चों में आयुषी पिता बंशीलाल, दिव्या पिता शौकीन, पूजा पिता क्कील, मुस्कान पिता बलाक, अर्पिता पिता तूफान, करण पिता बंशीलाल, वर्षा पिता प्रभुलाल, अर्पिता पिता बौथलाल और रमेश पिता तेजसिंह शामिल हैं। सभी का इलाज कर दिया गया है।