25 लाख से मंडी का नवनिर्माण, एक महीने में पूरा होगा काम
Neemuch News: नगर की सब्जी मंडी में नया डोम बनकर विक्रेताओं की मुश्किलें कम होने जा रही हैं। पुराना चद्दर शेड करीब दो दशक पहले बनाया गया था और अब वह कई हिस्सों से क्षतिग्रस्त हो चुका है। मौसम के दौरान बारिश और तेज धूप से बचाव न होने के कारण व्यापारियों को रोज़ाना परेशानी उठानी पड़ती थी। इन समस्याओं को देखते हुए परिषद ने पुराने शेड की जगह 25 लाख रुपये की लागत से एक मजबूत डोम बनाने का निर्णय लिया है।
डोम निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और फिलहाल कॉलम-बीम का काम चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि एक महीने के भीतर निर्माण पूरा कर दिया जाएगा। अस्थायी रूप से मंडी के समीप अल्हेड़ मार्ग पर कारोबार चल रहा है ताकि निर्माण कार्य में व्यवधान न आए और ग्राहकों को सब्जी मिलने में असुविधा कम से कम रहे।निर्माण के बाद विक्रेता न सिर्फ वर्षा और धूप से सुरक्षित होंगे, बल्कि खरीददारों के लिए भी मंडी अधिक व्यवस्थित और आरामदायक बन जाएगी। परिषद की बैठक में चबूतरे और अन्य सुविधाओं का भी प्रस्ताव रखा गया था, जिनकी रूपरेखा डोम के बाद लागू की जाएगी। इन चबूतरों से दुकानें व्यवस्थित होंगी और सामान रखने व प्रदर्शन में सहूलियत मिलेगी। सफाई व पहुंच के इंतजाम इस परियोजना में होंगे ताकि ग्राहकों का अनुभव सुधरे।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह परियोजना खरीदारों और विक्रेताओं दोनों के हित में है और इससे मंडी के दीर्घकालिक रख-रखाव पर सकारात्मक असर पड़ेगा। स्वीकृति और टेंडर प्रक्रियाओं के बाद कार्य शुरू हुआ और अब ठेकेदार काम में जुटा है। व्यापारियों ने इस पहल का स्वागत किया है और आशा जताई है कि समय पर निर्माण पूरा होगा तथा मंडी की कामकाजी हालत बेहतर बनेगी।
व्यवस्था के बावजूद दैनिक कारोबार में बड़ी अड़चनें नहीं दिखीं। आगामी दिनों में डोम के साथ चबूतरे और अन्य सुधारों से मंडी का कायाकल्प पूरा होगा और पारंपरिक बाजार की सूरत धीरे-धीरे बदलते हुए नज़र आएगी।