{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जावद कृषि मंडी में टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई, एक ही दिन में 10 लाख से अधिक वसूले

 

Neemuch News: नीमच जिले में जावद कृषि मंडी में दो माह से साउथ से ऊटी लहसुन के बीज की आपूर्ति हो रही थी। ट्रक हर बुधवार और रविवार मंडी पहुंच रहे थे। शुरू में व्यापारियों ने बीज बिक्री पर केवल एक फीसदी टैक्स देने को लेकर विरोध किया। लंबे समय से मंडी में टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, क्योंकि मंडी प्रबंधन अब तक केवल 14 हजार से 4 लाख रुपए टैक्स ही वसूल पा रहा था।

शिकायतों के बाद एसडीएम ने अपनी टीम को कार्रवाई में लगाया। तहसीलदार, पटवारी और मंडी कर्मचारियों ने व्यापारियों के ट्रकों की पूरी जांच की। कई व्यापारियों ने माल को मंडी के बाहर शिफ्ट कर सीधे किसानों को बेचने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने सभी पर नजर रखी और टैक्स वसूली सुनिश्चित की। केवल एक ही दिन में टीम ने 10 लाख रुपए से अधिक टैक्स वसूल किया। टैक्स की गणना देर रात तक जारी रही और व्यापारियों को रसीद दी गई।

मंडी सचिव ने बताया कि पहले कर्मचारियों की सख्ती कम थी, इसलिए टैक्स कम वसूल होता था। अब टीम की सक्रियता से टैक्स में सुधार आया है। अधिकारियों ने कहा कि यदि यह नियमित रहेगा तो मंडी को और सुविधाएं मिलने की संभावना है।

एसडीएम ने स्पष्ट किया कि किसी कर्मचारी या व्यापारी में भ्रष्टाचार या सांठ-गांठ पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से मंडी में टैक्स प्रणाली मजबूत होगी और भविष्य में टैक्स चोरी रोकने में मदद मिलेगी।