जिले में करोड़ों की संपत्ति कम किराए पर शराब कारोबारी को मिली
Neemuch News: नीमच में नगरपालिका की एक बड़ी संपत्ति विवाद में आ गई है। शहर के मध्य स्थित सरोवर होटल और उसके आस-पास की 1021.59 वर्ग मीटर जमीन को शराब कारोबारी को 30 साल के लिए केवल 10,200 रुपए प्रति माह के किराए पर दे दिया गया। इस संपत्ति का बाजार मूल्य 11 करोड़ रुपए से अधिक है।
यह अनुबंध 25 मई 2025 को किया गया, लेकिन इसमें जमीन को 1 मई 2019 से 30 अप्रैल 2049 तक किराए पर देने का उल्लेख था। यह घोटाला तत्कालीन प्रभारी सीएमओ और नगरपालिका के कुछ अधिकारियों के कार्यकाल के दौरान सामने आया। अनुबंध में स्पष्ट रूप से रसूखदार को लाभ पहुँचाने के संकेत मिलते हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि परिषद में इस पर कोई प्रस्ताव नहीं आया और फाइल उनके पास नहीं आई। तत्कालीन प्रभारी सीएमओ ने भी अनुबंध पर अपने हस्ताक्षर की पुष्टि नहीं की। ऐसे में बिना परिषद की स्वीकृति संपत्ति को लीज पर देना नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।
स्थानीय बाजार में इसी आकार की जमीन का औसत किराया 1 से 1.25 लाख रुपए प्रति माह है। इस तुलना से यह स्पष्ट होता है कि संपत्ति को वास्तविक मूल्य से बहुत कम पर दिया गया। इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है।
पूर्व मामलों से भी पता चलता है कि नगर निगम की कई जमीनों और भवनों के पट्टे विवादास्पद रहे हैं। अधिकारी कह रहे हैं कि संपत्ति की लीज रिन्यूअल या पट्टानामा करने के लिए परिषद की मंजूरी आवश्यक होती है।
वर्तमान सीएमओ ने बताया कि फाइलों की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह मामला प्रशासनिक गड़बड़ी और संपत्ति दुरुपयोग का उदाहरण माना जा रहा है।