जिले में लहसुन के भाव में तेज़ी, न्यूनतम भाव भी बढ़ा
Neemuch News: नीमच जिले में कृषि मंडी में लहसुन के भाव में तेज़ी का दौर शुरू हो गया है। पिछले सप्ताह तक 12 से 15 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा लहसुन अब 18 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुँच गया है। हल्की क्वालिटी वाले लहसुन का न्यूनतम भाव भी 5100 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ गया है। व्यापारियों के अनुसार मांग बढ़ने और किसान द्वारा अच्छी क्वालिटी का लहसुन मंडी में लाने के कारण यह तेजी आई है।
बारिश के बावजूद मंडी में उपज की आवक अच्छी रही। चार दिन के अवकाश के बाद 18 अगस्त से लहसुन की आवक 35 हजार से अधिक बोरी रही। बुधवार को मंडी में कुल 36,561 बोरी लहसुन आई, जिसमें 11,365 बोरी केवल बुधवार को आई। लहसुन की नीलामी चंगेरा-डूंगलावदा स्थित नवीन अतिरिक्त मंडी परिसर में हो रही है। शेड पर्याप्त होने के कारण नीलामी अब दो की बजाय चार शेड में हो रही है।
नीमच जिले की मंडी में लहसुन की अच्छी आवक के बावजूद भाव में तेजी जारी रही। न्यूनतम भाव लंबे समय से 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल से नीचे चल रहे थे, लेकिन अब इसमें करीब 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई। मॉडल भाव भी 9 हजार रुपए प्रति क्विंटल के आसपास स्थिर है। व्यापारियों का कहना है कि आगे भी लहसुन के भाव क्वालिटी और मांग के आधार पर उतार-चढ़ाव के साथ बढ़ते रहेंगे।
इस बीच, गेहूं के भाव में उतार-चढ़ाव अपेक्षाकृत कम दिखा। लंबे समय बाद गेहूं का अधिकतम भाव 2980 रुपए प्रति क्विंटल रहा, जबकि न्यूनतम भाव 2400 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहा।
नीमच जिले की मंडी में लहसुन और अन्य अनाज की स्थिति से स्पष्ट है कि अच्छी क्वालिटी की उपज और मांग के बढ़ने पर भाव में तेजी बनी रहती है, जबकि गेहूं जैसे स्थिर वस्तुओं में उतार-चढ़ाव सीमित हैं।