{"vars":{"id": "115716:4925"}}

विद्यार्थियों के लिए आधार शिविर 18 अगस्त से सरकारी स्कूलों में

 

Neemuch News: राज्य शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन और UIDAI के समन्वय से सरकारी स्कूलों में आधार नामांकन और अपडेट के लिए शिविर लगाए जाएंगे। अभियान का नाम है ‘विद्यार्थियों के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’।

कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत उन स्कूलों में शिविर लगाए जाएंगे, जिन जिलों के पिन कोड में सबसे ज्यादा एमबीयू लंबित हैं। जिले में 18 अगस्त से ये शिविर शुरू होंगे। सभी स्कूली छात्रों से अनुरोध है कि यदि आवश्यक हो तो शिविर में उपस्थित होकर आधार में सुधार करवा लें।

इस अभियान का लक्ष्य छात्रों की 100% आधार आईडी बनाना है। आधार आईडी छात्रों को उनके सभी शैक्षणिक रिकॉर्ड जैसे स्कोरकार्ड, मार्कशीट, ग्रेड शीट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने और एक्सेस करने में मदद करेगी।

शिविर न केवल छात्रों को एमबीयू बनाने की सुविधा देंगे, बल्कि आधार में नाम सुधार और मोबाइल नंबर अपडेट जैसी आवश्यक सेवाएं भी उपलब्ध कराएंगे।

इससे छात्रों को अपने शैक्षणिक और पहचान संबंधी काम आसानी से और सुरक्षित तरीके से पूरे करने में मदद मिलेगी।