{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अच्छे दाम की उम्मीद में किसान स्टॉक कर रहे सोयाबीन

 

Neemuch News: सोयाबीन के भाव पिछले दो साल से किसानों की उम्मीद से कम बने हुए हैं। सरकार ने समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल तय किया, जबकि किसानों को 6000 रुपए की उम्मीद थी। बाजार में भाव 5000 रुपए के अंदर ही रहे। इसके बावजूद किसान घरों में सोयाबीन के कट्टे संभाल कर रखे हैं। दूसरी ओर, खेतों में बुवाई के बाद पैसों की जरूरत के चलते मंडी में रोज 6 से 8 हजार बोरी सोयाबीन आ रही हैं, जबकि आमतौर पर यह संख्या 2 से 3 हजार के बीच होती है।

खरीफ सीजन के बुवाई में कमी आई है, पिछले साल 1.35 लाख हेक्टेयर में हुई थी जबकि इस बार करीब 1.12 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है। मंडी सचिव उमेश बसेड़िया ने बताया कि किसानों को आगे भाव बढ़ने की उम्मीद है, इसलिए वे स्टॉक कर रहे हैं।

किसान फूलचंद पाटीदार समेत अन्य ने बताया कि दो साल से भाव कम रहने की वजह से नुकसान उठाया है। कुछ सोयाबीन बेच दी है, बाकी अभी भी रखी है। इस बार उत्पादन कम होने से कीमतों में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है।

नीमच के एक्सपर्ट एनसी पाटीदार के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो हालात बने थे, उससे कीमत बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मंडी में अब व्यापारी भी उपज खरीद रहे हैं।