{"vars":{"id": "115716:4925"}}

जिले को मिले दो नए शव वाहन, अब मिलेगी फ्री सेवा

 

Neemuch News: जिले को अब दो नए मॉडर्न शव वाहन (मर्चुरी वैन) मिल गए हैं, जो पूरी तरह मुफ्त सेवा देंगे। इनका शुभारंभ जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के पास किया गया, जहां जिला पंचायत अध्यक्ष और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पूजा कर सेवा की शुरुआत की। ये वाहन अब 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु शासकीय अस्पताल में होती है, तो परिजन 1080 नंबर पर कॉल करके इस शव वाहन की सुविधा ले सकते हैं। यह सेवा केवल सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में हुई मृत्यु के मामलों में ही मान्य होगी।

अब तक शहरी और ग्रामीण इलाकों के लोगों को शव ले जाने के लिए निजी एम्बुलेंस का सहारा लेना पड़ता था, जिसमें 2 से 3 हजार रुपये तक का खर्च आता था। इससे गरीब परिवारों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था।

अब ये दोनों वाहन जिला अस्पताल में रहेंगे और जिले की सीमा में ही संचालित होंगे। इस सेवा को बेहतर ढंग से चलाने के लिए जिला स्तर पर एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।

शुभारंभ अवसर पर सिविल सर्जन सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी और स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे। यह पहल जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।