नीमच-महू शहरी हाइवे की जर्जर सड़कें बनीं परेशानी का कारण, ब्रिज निर्माण से उड़ रही धूल
Neemuch News: नीमच-महू शहरी हाइवे पर जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं और गड्ढे बन गए हैं। प्राइवेट बस स्टैंड, माधोपुरी बालाजी मंदिर ब्रिज, हिंगोरिया रेल फाटक से लेकर नए आरटीओ ऑफिस तक कई जगह सड़कें खराब हैं। हिंगोरिया क्षेत्र में डामर की सड़क पूरी तरह उखड़ गई है।
जब मौसम साफ होता है तो धूल उड़ती है और बारिश में कीचड़ हो जाता है, जिससे हादसे हो रहे हैं। हाल ही में एक बाइक सवार दंपती बस से बचते समय गिर गए। शहर से कनावटी होते हुए डूंगलावदा-जावद फंटा तक 17.10 किमी लंबे इस हाइवे पर कई जगह हालत खराब है। 2022 में सरकार ने 12.10 किमी सड़क के नवीनीकरण के लिए टेंडर किया था और 2023 में डामरीकरण हुआ, जिससे कुछ समय राहत मिली, लेकिन देखरेख न होने से सड़क फिर टूट गई।
साथ ही, फोरलेन सड़क का काम भी शुरू हुआ था, जो फिलहाल बारिश के कारण रुका है। हिंगोरिया ब्रिज के निर्माण के लिए सड़क को खोद दिया गया है, जिससे दिनभर धूल उड़ती है और लोगों को काफी दिक्कत होती है। पुराने आरटीओ ऑफिस से हिंगोरिया फाटक तक की डामरीकृत सड़क भी कई जगह से खराब हो चुकी है।
इसी तरह, कुकड़ेश्वर नगर में सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर का रास्ता भी बहुत खराब है। बारिश के कारण कीचड़ हो गया है, जिससे श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में परेशानी हो रही है। लोगों ने रोड सुधारने की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही खराब सड़कों पर दोबारा पैचवर्क करवाया जाएगा।