{"vars":{"id": "115716:4925"}}

ट्रैफिक जाम से जूझता शहर, त्योहार और मंडी में भीड़ बढ़ी

 

Neemuch News: त्योहारी सीजन और मंडी के कारण शहर की सड़कों पर जाम की समस्या विकराल हो गई है। मुख्य फोरलेन चौराहा, सर्विस रोड, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन रोड और मंडी रोड चौराहा पर सुबह से शाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगती हैं। स्कूल और ऑफिस के समय स्थिति और खराब हो जाती है।

सप्ताह में शनिवार, रविवार और बुधवार को हालात सबसे अधिक बिगड़ते हैं। रविवार को पास के गांव में प्रदेश का सबसे बड़ा पशु हाट लगता है और मंडी में किसान ऊंटी लहसुन के बीजवारे के लिए आते हैं। इससे ट्रैफिक पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। दलौदा थाने के जवान, प्रगति और मंडी चौराहा पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात कर ट्रैफिक संभाल रहे हैं। कई बार स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं।

फोरलेन और सर्विस रोड पर ट्रक और भारी वाहन खड़े होने से जाम और बढ़ जाता है। बसें भी बीच सड़क पर खड़ी हो जाती हैं, जिससे अव्यवस्था और बढ़ती है। स्थानीय लोगों ने सर्विस रोड के दोनों छोर पर बैरिकेड लगाने और बाहरी भारी वाहनों की एंट्री बंद करने की मांग की है।

प्रगति चौराहा पर अतिक्रमण हटाने और बसों के लिए साइड में पार्किंग की व्यवस्था करने की आवश्यकता है। इससे ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए जवानों की ड्यूटी लगाई गई है और आने वाले दिनों में स्थायी तैनाती की जाएगी।

स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि यह समस्या सिर्फ त्योहारों तक सीमित नहीं है। ब्लैक स्पॉट घोषित इस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी और स्थायी स्टाफ की व्यवस्था अभी तक नहीं हो पाई है।