{"vars":{"id": "115716:4925"}}

टाई ब्रेकर से चर्चिल क्लब और सिटी यूनियन ने अपने-अपने मैच जीते

 

Neemuch News: स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल प्रतियोगिता में रविवार को खेले गए दोनों मैच बहुत ही रोमांचक रहे। पहला मुकाबला चर्चिल क्लब और अहीर क्राउन के बीच था, जबकि दूसरा मैच सिटी यूनियन और जयसिंहपुरा के बीच खेला गया। दोनों मैचों में कोई भी टीम समय रहते गोल नहीं कर सकी, जिससे विजेता तय करने के लिए टाई ब्रेकर का सहारा लेना पड़ा।

पहले मैच में चर्चिल क्लब और अहीर क्राउन के खिलाड़ी पूरे मैच में गोल करने का मौका नहीं निकाल पाए। टाई ब्रेकर में चर्चिल क्लब ने 4 गोल किए, जबकि अहीर क्राउन केवल 2 गोल ही कर सका। इस तरह चर्चिल क्लब ने यह मुकाबला जीतकर अगले दौर में जगह बना ली।

दूसरा मैच सिटी यूनियन और जयसिंहपुरा क्लब के बीच हुआ। यह मुकाबला भी बहुत ही कड़ा रहा और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। फिर से फैसला टाई ब्रेकर से हुआ, जिसमें सिटी यूनियन ने 4 गोल किए और जयसिंहपुरा केवल 1 गोल ही कर पाई। इस तरह सिटी यूनियन ने 4-1 से जीत हासिल की।

मैच के दौरान निर्णायक के रूप में कई लोगों ने जिम्मेदारी निभाई। साथ ही कई वरिष्ठ खिलाड़ी और खेलप्रेमी दर्शक भी मैदान पर मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में 4 अगस्त को भी दो मुकाबले होंगे। पहला मैच दोपहर 1 बजे सिटी यूनियन और स्पोर्ट्स क्लब के बीच होगा। दूसरा मैच दोपहर 3 बजे यंग मैन और ईगल क्लब के बीच खेला जाएगा।