{"vars":{"id": "115716:4925"}}

8 साल बाद फिर चालू होगा चंबलेश्वर फिल्टर प्लांट, नगर को मिलेगा पर्याप्त पानी

 

Neemuch News: मनासा नगर की 30 हजार आबादी को रोज 40 लाख लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन फिलहाल सिर्फ एक फिल्टर प्लांट से 20 लाख लीटर ही पानी मिल पा रहा है। इस कमी को दूर करने के लिए नगर परिषद ने चंबलेश्वर में स्थित पुराने फिल्टर प्लांट को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है, जो 8 साल से बंद था।

दरअसल, 2017 में किसानों के विरोध के दौरान इस प्लांट में आगजनी हुई थी, जिससे मशीनें और पाइपलाइन डैमेज हो गई थीं। तब से यह प्लांट बंद पड़ा था और नगर को आधा ही पानी मिल रहा था।

नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी को जब पानी की समस्या की शिकायत मिली, तो उन्होंने प्लांट को दोबारा शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद 50 लाख रुपए की लागत से इसकी मरम्मत के लिए टेंडर हो चुका है और एचबी कंस्ट्रक्शन को काम सौंपा गया है।

सीएमओ रविश कादरी ने बताया कि काम इसी महीने के आखिरी सप्ताह में शुरू हो जाएगा। मरम्मत पूरी होने के बाद नगरवासियों को अगले 6 महीने में पर्याप्त पानी मिलना शुरू हो जाएगा। यह काम निकाय निधि से कराया जा रहा है।