{"vars":{"id": "115716:4925"}}

एक घंटा तेज बारिश से फसलों को राहत, किसानों के चेहरे खिले

 

Neemuch News: नीमच और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को मौसम ने करवट बदली। 31 जुलाई से लगातार बारिश नहीं हुई थी और दिन-रात की गर्मी और उमस ने लोगों और किसानों को परेशान किया था। दोपहर में अचानक तेज बौछारों के साथ लगभग एक घंटे तक रुक-रुककर बारिश हुई। देर शाम करीब 6 बजे फिर से हल्की बारिश शुरू हुई। रात 8.30 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो एक घंटे तक चला।

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित होगी। लंबे समय से बिना बारिश के फसलों में पीला मोजेक और अन्य कीट व्याधि का खतरा बढ़ गया था। मक्का और सोयाबीन की फसलें पानी की कमी से सूखने लगी थीं। गुरुवार की बारिश ने किसानों की चिंता कम की और फसलों की वृद्धि फिर से शुरू हो जाएगी।

कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ. सीवी पचौरी ने बताया कि लंबे समय तक बारिश न होने से फसलों पर नकारात्मक असर पड़ा था। इस तेज बारिश से फसलों में रोग-व्याधि से राहत मिलेगी और पानी की कमी से प्रभावित खेतों में बढ़वार होगी। हालांकि अभी भी किसानों को और बारिश की जरूरत है। उन्होंने किसानों से सलाह दी कि खेतों और मौसम पर लगातार नजर रखें। अगर अत्यधिक बारिश से खेतों में जलभराव हो, तो पानी निकासी के उपाय अवश्य करें।

बारिश से लोगों को भी उमस से राहत मिली और सड़कें तरबतर हो गईं। किसानों के लिए यह मौसम फसलों की वृद्धि और अच्छे उत्पादन के लिहाज से लाभकारी है।