{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 
पांच लाख का लोन देने के लिए पंद्रह हज़ार की रिश्वत लेते बैंककर्मी रंगे हाथो धराया 

 
 

नीमच, 24 नवंबर (इ खबर टुडे)। जिले के मनासा में स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत एक बैंककर्मी को लोकायुक्त पुलिस के एक दल ने आज पंद्रह हज़ार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। बैंक कर्मी ने एक व्यक्ति से करीब पांच लाख के कर्ज देने के लिए रिश्वत की मांग की थी।   

लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दिनाँक 21/11/25 को आवेदक  आंचल नागदा पिता लोकेश नागदा  निवासी म.न.273 वार्ड नंबर 19 रामनगर कॉलोनी मनासा जिला नीमच ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन आनंद यादव को शिकायत की थी कि लोन निकलने के एवज मै बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा मनासा का सब स्टाफ रुपेश कौशल द्वारा 15000 रूपये  रिश्वत की मांग की जा रही है। आवेदक का शासकीय उद्यम क्रांति योजना में 4 लाख 90 हज़ार के लोन स्वीकृत हुआ था परन्तु बैंककर्मी रुपेश कौशल बिना रिश्वत के लोन की राशि देने का राजी नहीं था। 

आवेदक की  शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त निरीक्षक हिना डाबर के माध्यम से कराया गया।  सत्यापन में शिकायत सत्य पाई जाने पर आज दिनांक 24-11-2025  को बैंक ऑफ़ इंडिया का सब स्टाफ रुपेश कौशल को आवेदक से ₹15000 रिश्वत लेते हुए बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा मनासा मे ट्रैप किया गया है।  भ्रष्ट बैंककर्मी रुपेश कौशल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही जारी है। 

भ्रष्ट बैंककर्मी को रंगे हाथो पकड़ने वाली लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक , निरीक्षक हिना डाबर,श्याम शर्मा अनिल ऑटोलीय हितेश लालावत उमेश जाटवा इसरार इत्यादि  बारह सदस्य शामिल थे।