छावनी और बघाना में 14 से 22 सितंबर तक 9 दिवसीय महोत्सव
Neemuch News: अग्रवाल समाज छावनी और श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना द्वारा आराध्य महाराजा अग्रसेन का जन्म महोत्सव 22 सितंबर को मनाया जाएगा। सोशल मीडिया के इस युग में भी समाज के पदाधिकारी 800 परिवारों तक घर-घर जाकर सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं। छावनी में दशहरा मैदान-मूलचंद मार्ग चौराहा स्थित अग्रसेन वाटिका में महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पत्रिका अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बघाना में भी प्रत्येक परिवार तक निमंत्रण-पत्र भेजे जा रहे हैं।
छावनी में 14 सितंबर से 9 दिवसीय और बघाना में 16 सितंबर से 7 दिवसीय महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान समाज के महिला, युवती और पुरुष वर्ग के विभिन्न संगठन सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसमें नृत्य नाटिका, एकल समूह नृत्य, खेल-कूद और ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएं शामिल हैं। पुरुष समूह मुख्यतः खेल-कूद के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। प्रत्येक समूह ने कार्यक्रम की तारीख और समय तय कर लिए हैं, ताकि अधिकतम कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें और किसी एक समूह पर पूरी जिम्मेदारी न आए।
14 सितंबर को अग्रसेन वाटिका में महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना से महोत्सव की शुरुआत होगी। इसी दिन कमल अग्रसेन परिसर में समाज अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। 16 सितंबर को अग्रवाल महिला उत्सव समिति 'भगवान एक रूप अनेक' थीम पर प्रतीक चिन्ह बनाने और विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी। 17 सितंबर को सोशल मीडिया फन ग्रुप पोस्टर प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों का आयोजन करेगा। 18 सितंबर को ओपन-डे के तहत टेबल गेम्स और अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। 19 सितंबर को अग्रसेन सोशल ग्रुप महिला प्रकोष्ठ ‘खुशियों के संग’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित करेगा।
20 सितंबर को अग्र युवा ग्रुप तंबोला कार्यक्रम आयोजित करेगा। 21 सितंबर को अग्र वंशज परिवार अग्र आनंद मेला और अग्र कुल परिवार मेहंदी उत्सव का आयोजन करेगा।
महत्वपूर्ण दिन 22 सितंबर को सुबह 10 बजे अग्रसेन वाटिका में ध्वजारोहण और आरती की जाएगी, जबकि दोपहर 3 बजे बारादरी से विशाल चल समारोह निकाला जाएगा। इस महोत्सव के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा और सभी परिवारों को मिल-जुल कर समारोह में भाग लेने का अवसर मिलेगा।