{"vars":{"id": "115716:4925"}}

बाड़े में मिला 8 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने पकड़ा

 

Neemuch News: ग्राम नयागांव कातर निवासी लाभचंद धाकड़ के बाड़े में गुरुवार को 8 फीट लंबा अजगर देखा गया। परिजनों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

सिंगोली से डिप्टी रेंजर बापूलाल दायना, वनरक्षक सदाशिव धाकड़, कालूसिंह निनामा और चौकीदार शंभूलाल प्रजापत मौके पर पहुंचे। टीम ने सावधानी से अजगर को पकड़कर बोरी में डाला और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग की सक्रियता से कोई हानि नहीं हुई। अजगर के बाड़े में घुसने से पहले मवेशियों को बाहर निकाल लिया गया था, जिससे नुकसान टल गया।