रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 68 एचडी कैमरे, फेस रीडिंग से अपराधियों की होगी पहचान
Neemuch News: रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और अपराध पर नियंत्रण के लिए अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को और पुख्ता किया जा रहा है। रतलाम मंडल के तहत आने वाले स्टेशनों पर निर्भया फंड के तहत हाई डेफिनेशन कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह कैमरे फेस रिकग्निशन सिस्टम (एफआरएस) तकनीक से लैस होंगे, जिससे किसी भी संदिग्ध या पुराने अपराधी की पहचान होते ही अलर्ट जारी कर दिया जाएगा और आरपीएफ तुरंत कार्रवाई कर सकेगी।
सबसे पहले यह काम नीमच स्टेशन से शुरू हुआ है। यहां कुल 68 एचडी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पहले चरण में 38 कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे। स्टेशन के तीनों प्लेटफॉर्म, एंट्री-एग्जिट गेट, वेटिंग हॉल, रिजर्वेशन काउंटर, पार्किंग, बुकिंग ऑफिस और फुट ओवरब्रिज जैसे व्यस्त क्षेत्रों में कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों की निगरानी के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आरपीएफ थाना के पास एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जहां बड़ी स्क्रीन और मॉनिटरिंग की व्यवस्था होगी।
नीमच के साथ-साथ जावद, बिसलवासकलां, हर्कियाखाल और मल्हारगढ़ स्टेशन पर भी 9-9 कैमरे लगाए जाएंगे। इन सभी स्टेशनों के कैमरे भी नीमच स्थित इसी कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे।
इन कैमरों में तीन तरह की टेक्नोलॉजी शामिल हैं — एफआरएस वाले 4 कैमरे, पीटीजेड कैमरे जो दूर से कंट्रोल किए जा सकते हैं, और बुलेट व डोम कैमरे जिनकी रेंज अधिक होती है और जो बड़े क्षेत्रों की निगरानी के लिए उपयुक्त होते हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में तकनीक का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के बाकी हिस्सों में भी लगातार सुधार किए जा रहे हैं।