{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पीएम कॉलेज में हिंदी पखवाड़े पर लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित

 

Mandsaur News: राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी विभाग ने हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसमें श्रुतलेख, सुलेख और लघु कथा लेखन प्रतियोगिता शामिल थीं।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने कहा कि आज के विद्यार्थी नोट्स लिखने के बजाय मोबाइल पर फोटो लेकर सामग्री सुरक्षित कर लेते हैं। इससे उनकी लिखने की आदत धीरे-धीरे कम हो रही है। ऐसे में लेखन प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों को अपनी लेखन क्षमता पर ध्यान देने और मूल्यांकन करने का अवसर मिलता है।

हिंदी विभागाध्यक्ष ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के दौरान आने वाले दिनों में काव्य पाठ, सामान्य ज्ञान, भाषण और निबंध जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

8 सितंबर को हुई श्रुतलेख और सुलेख प्रतियोगिता में अर्चना कटारिया ने प्रथम, दुर्गा मालवीय ने द्वितीय और उर्मिला मीणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, 9 सितंबर को हुई लघु कथा लेखन प्रतियोगिता में अर्चना कटारिया प्रथम, देवांशु नलवाया द्वितीय और शुभम तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर हिंदी विभाग के सभी सदस्य उपस्थित थे और उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिताओं का उद्देश्य न केवल छात्रों को लेखन की ओर आकर्षित करना है, बल्कि उनकी रचनात्मकता और भाषा कौशल को भी विकसित करना है।