{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मानसून में वायरल ने बढ़ाई परेशानियाँ, बच्चों और बुजुर्गों में सबसे ज्यादा मामले

 

Mandsaur News: मानसून के मौसम में बीमारियों का असर तेजी से बढ़ गया है। सितंबर के शुरुआती नौ दिनों में जिला अस्पताल की ओपीडी में कुल 10,600 मरीज पहुंचे। इनमें सबसे ज्यादा बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हैं। कई बच्चों को पांच दिन बाद भी बुखार कम नहीं हो रहा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इस बार वायरल का असर सामान्य से लंबा चल रहा है।

अस्पताल में मंगलवार को 1,480 मरीज आए, जबकि सोमवार को यह संख्या 1,500 थी। लगातार बढ़ती भीड़ के कारण अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। बेड पूरी तरह भर चुके हैं और डॉक्टरों तथा स्टाफ पर काम का दबाव बढ़ गया है।

बच्चों में वायरल के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। सामान्य सर्दी-जुकाम, खांसी और तेज बुखार के अलावा कई बच्चों को पेट दर्द और आंखों में इंफेक्शन की शिकायत भी है। आम तौर पर 1–2 दिन में ठीक होने वाला बुखार अब 3–5 दिन तक बना रहता है। शिशु वार्ड में हर पलंग पर बच्चे भर्ती हैं।

विशेषज्ञों ने बताया कि यह मौसमी वायरल है और गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्याएं सामने नहीं आई हैं। अधिकांश बच्चे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन सुधार में समय लग रहा है। बचाव के लिए मास्क पहनने, हाथ बार-बार धोने और आंखों को गंदे हाथों से न छूने की सलाह दी गई है। बच्चों को हल्का, सुपाच्य और पौष्टिक आहार देना जरूरी है, और बाहर का तला हुआ भोजन नहीं कराना चाहिए।

इसके साथ ही जिले में स्क्रब टाइफस के मामले भी बढ़ रहे हैं। हाल ही में एक और पॉजिटिव मरीज मिलने से कुल मरीजों की संख्या 81 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों का उपचार शुरू कर दिया है और उनके आस-पास के लोगों की स्क्रीनिंग भी कराई जा रही है ताकि समय रहते इलाज किया जा सके।