{"vars":{"id": "115716:4925"}}

New Fourlane Highway: मंदसौर शहर का यह हाईवे बनेगा फोरलेन, काम हुआ शुरू

 

New Fourlane Highway Mandsaur: मंदसौर शहर के लोगों को जल्दी फोरलेन हाईवे की सौगात मिलने जा रही है। शहरी टू-लेन हाइवे को फोरलेन में बदलने के लिए कार्य शुरू हो चुका है। इसी हाईवे पर ठेकेदार द्वारा डूंगलावदा-जावद फंटे से कनावटी-कलेक्ट्रेट चौराहा व ग्वालटोली होकर शोरूम चौराहा तक फोरलेन सड़क निर्माण के पहले चौड़ीकरण किया जा रहा है। औद्योगिक क्षेत्र परिसर-स्कीम नंबर-36 ए से शोरूम चौराहा तक ग्रीन बेल्ट पर गार्डन बने हैं।

फोरलेन निर्माण के कारण अधिकांश ग्रीन बेल्ट गार्डनों का कुछ हिस्सा चपेट में आ रहा है। पिछले दिनों जिला पंचायत के सामने तक के 3 ग्रीन बेल्ट गार्डन तक चौड़ीकरण के लिए नपती के बाद चूने से लाइनिंग हो चुकी है। इससे 2 से ढाई फीट तक गार्डन का अगला हिस्सा आ रहा है और यहां नपा द्वारा लोहे के एंगल स्थापित कर तार फेंसिंग कर रखी है।

जिला प्रशासन और नगरपालिका द्वारा अंकुर अभियान के तहत साल-2022 में हरियाली उत्सव मनाया गया था। तब शहरी हाइवे स्थित ग्रीन बेल्ट की जमीन को स्कीम नंबर-36 बी व 34 से लेकर कलेक्ट्रेट-जिला पंचायत भवन के सामने तक दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त किया गया था। दोनों तरफ हरियाली रहे, इसके लिए नपा द्वारा छोटे-बड़े करीब 13 ग्रीन बेल्ट गार्डन तैयार करने तार फेंसिंग की गई। 

विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से नपा ने पौधरोपण करने के साथ केयर टेकर बनाए ताकि दोनों के सहयोग से पौधे पेड़ बन सकें और ग्रीन बेल्ट गार्डन आकार ले सके। 13 में से नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप और जैन सोशल ग्रुप संस्कार द्वारा संचालित संस्कार वाटिका के नाम के दो पार्क ही सही स्थिति में हैं।

यहां संस्था पदाधिकारी और सदस्यों के साथ आस-पास रहने वाले कुछ लोग भी ध्यान रखते हैं। इसमें 6 पार्क तो पूर्णतः उजड़ चुके है लेकिन 90 फीसदी तार फेंसिंग अब तक है क्योंकि पिछले साल पौधरोपण के दौरान इन्हें सुधारा था। लोगों का कहना है कि जब तार फेंसिंग की जा रही थी, तब नपा इंजीनियर और तत्कालीन सीएमओ द्वारा जल्दबाजी में ध्यान नहीं दिया गया। इससे अब तार फेंसिंग फोरलेन के लिए चौड़ीकरण में बाधा बन रही है। महीनेभर से फोरलेन सड़क निर्माण के लिए मार्ग चौड़ीकरण और अब 15 दिनों से प्रारंभिक अर्थवर्क भी साथ-साथ हो रहा है।

3 गार्डन की 2 से ढाई फीट तक जमीन अटक रही

सड़क चौड़ीकरण के लिए संबंधित ठेकेदार डूंगलावदा-जावद फंटा से नीमच शहरी क्षेत्र तकर तक जहाँ चौड़ीकरण की जगह है वहीं कार्य करते हुए आगे बढ़ रहा है। दो दिन पहले न्यायालय नवीन भवन के सामने औद्योगिक क्षेत्र परिसर कॉर्नर तक चौड़ीकरण करते हुए पहुंच चुका है। इसके आगे के लिए नपती के साथ चूने से लाइनिंग भी कर चुका है। इसकी जद में फिलहाल 3 ग्रीन बेल्ट गार्डन की जमीन 2 से ढाई फीट तक आई है। इससे कारण तार फेंसिंग व उनके लिए स्थापित किए लोहे के एंगल भी आ रहे हैं। यदि इन्हें नपा ने समय रहते नहीं हटाया तो ये लोहे के भंगार के भाव जाएंगे। निकाल लेते हैं तो इनका फिर से उपयोग हो सकता है।

तार फेंसिंग के साथ 80 से ज्यादा पौधे व पेड़ जद में

इन ग्रीन बेल्ट गार्डन में तार फेंसिंग के पास ही पौधे रोपे गए थे। ऐसे में चौड़ीकरण के दौरान कई जगह पौधे व छोटे पेड़ भी आ रहे हैं। करीब 80 पौधे हैं जो प्रभावित होंगे। यदि नपा तार फेंसिंग हटाने के साथ इन्हें गार्डन में ही कुछ पीछे या अन्य जगह शिफ्ट कर दे तो पौधों को नया जीवन मिल जाएगा। वैसे भी डेढ़ महीने में बारिश का दौर शुरू होना है और पौधरोपण भी किए जाएंगे।

प्राथमिकता से ध्यान देंगे

जमनालाल पाटीदार, प्रभारी सीएमओ, नपा नीमच ने कहा कि 
आपका सुझाव अच्छा है, आज ही शहरी हाइवे पर स्थित ग्रीन बेल्ट गार्डन की स्थिति देखेंगे। साथ ही सड़क निर्माण के ठेकेदार व अधिकारियों से चर्चा करेंगे ताकि वे सभी ग्रीन बेल्ट के आगे सड़क की नपती कर हमें बता दें तो हम उस अनुसार कार्य करें। तार फेंसिंग निकालने के साथ पौधों को भी शिफ्ट करने की जरूरत हुई तो वह भी करेंगे।