{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: तेज बारिश-हवा से उड़ी टोल प्लाजा की छत, शाम से बंद रही बिजली

 

Mandsaur News: सिस्टम के असर से रविवार को मौसम का मिजाज बदला रहा। शहर में जहां उमसभरी गर्मी का असर रहा तो अंचल में बादलों का कहर दिखा। दलौदा क्षेत्र के गांव देहरी, पटेला, लालखेड़ा, मजेसरा सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। 12 से ज्यादा पेड़ भी गिर गए। क्षेत्र में बिजली लाइन के खंभे गिरने से देहरी, निम्बोद व सरसौद सहित अन्य गांवों में पूरी तरह ब्लैक आउट रहा। इससे हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

रविवार को दोपहर तक गर्मी का असर रहा, इसके बाद मौसम ने करवट ली। तेज आंधी के साथ जमकर पानी बरसा। इससे खेतों में पानी भर गया। देहरी में मजेसरा रोड पर पेड़ गिरने से आवाजाही प्रभावित हुई। नई आबादी में पूर्व सरपंच जगदीश शर्मा के निवास के सामने भी पेड़ गिर गया। इसके अलावा 33 केवी लाइन के साथ 11 केवी लाइन के खंभे भी गिर गए। इससे शाम से ही बिजली बंद हो गई। मांगलिक कार्यक्रमों में भी व्यवस्थाएं प्रभावित हुई। लाइनमैन विनोद कुमार ने बताया कि देहरी, सरसौद व निम्बोद में अधिक नुकसान हुआ है। सुधार का काम लगातार जारी है। फिर भी केबल टूटने सहित अन्य नुकसान के चलते सोमवार तक का समय लग सकता है।
बूथों में लगे कम्प्यूटर सेट और लाइट खराब

पिपलियामंडी शनिवार शाम आई तेज आंधी और बारिश ने पिपलियामंडी टोल प्लाजा को नुकसान पहुंचाया। तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश से टोल बूथ नंबर 4, 5 और 6 क्षतिग्रस्त हो गए। कम्प्यूटर सेट और लाइट खराब हो गईं। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि तेज हवा और बारिश के कारण टोल संचालन पूरी तरह प्रभावित हुआ। टोल स्टाफ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की। इस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। एक पेड़ भी टूटकर गिर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार गर्मी के मौसम में इस तरह की आंधी और बारिश कई सालों बाद देखने को मिली है।