{"vars":{"id": "115716:4925"}}

मंदसौर शहर में चोरों का आतंक,  घर के बाहर खड़ी 3 बाइक चोरी

 

Mandsaur news: मंदसौर शहर में फिर से चोरों का आतंक शुरू हो गया है। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि चोर मंदसौर शहर में बेवकूफ होकर चोरी कर रहे हैं। चोरों को पुलिस का जरा सा भी डर नहीं है। शहर में लगातार बढ़ रहे चोरी के मामलों से रहवासी दहशत के माहौल में जी रहे हैं। 

पाठकों को बता दें कि गुरुवार को मंदसौर शहर में घर के बाहर से 3 बाइक चोरी हो गई। सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार नागदा गली स्टेशन रोड चक्रवर्ती कॉलोनी का मामला है। नमन जोशी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनके घर के बाहर से अज्ञात व्यक्ति हीरो एचएफ डीलक्स बाइक चुराकर ले गया। 

दूसरे मामले में दीपक मेघनानी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी टीवीएस राइडर बाइक क्रमांक एमपी-14-जेडए-5105 को अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। तीसरे मामले में भानपुरा पुलिस के अनुसार दूधाखेड़ी गांव निवासी संजय कलाल की बाइक क्रमांक MP-14-MP-2546 चोरी हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।