{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 मंदसौर में सनसनीखेज हत्याकांड, दंपती सहित तीन की गोली व चाकू से हत्या

 
 

मंदसौर,31 दिसम्बर(इ खबर टुडे)।साल 2025 के अंतिम दिन 31 दिसंबर की रात मंदसौर शहर के गौल चौराहा क्षेत्र में दर्दनाक हत्याकांड सामने आया। एक मकान के भीतर दंपती सहित तीन लोगों की गोली और चाकू से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घर के अंदर आपसी विवाद के बाद गोलियां चलने की आवाज आई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो घर के भीतर तीन शव पड़े मिले। मृतकों की पहचान दिलीप ऑटो एजेंसी के संचालक दिलीप जैन (58), उनकी पत्नी रेखा जैन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीसरे मृतक की पहचान की पुष्टि की जा रही है।


बताया जा रहा है कि दिलीप जैन लंबे समय से सोने-चांदी के थोक कारोबार से जुड़े थे। बुधवार शाम विकास सोनी उनके घर पहुंचे थे। घर के भूतल पर स्थित दुकान के भीतर बने कमरे में दोनों के बीच चर्चा चल रही थी। इसी दौरान विवाद बढ़ा और रेखा जैन चाय लेकर वहां पहुंचीं। विवाद के बीच गोलियां चलने और चाकू से हमला होने की बात सामने आई, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।


घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेर सिंह बघेल, कोतवाली टीआई पुष्पेन्द्र सिंह राठौर और वायडी नगर टीआई शिवांशु मालवीय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। करीब एक घंटे से अधिक समय तक घर के भीतर जांच-पड़ताल के बाद तीनों शव बाहर लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।


पुलिस को मौके से पिस्टल और चाकू बरामद हुए हैं। घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों से अहम सुराग मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि घर के बाहर किसी अन्य व्यक्ति की मौजूदगी को लेकर पुलिस ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है। मामले का संबंध बड़े लेन-देन से होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।


घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में सराफा व्यापारी भी जमा हो गए। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक का बयान:

एसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस को मौके से दो पुरुष और एक महिला के शव मिले हैं। हथियार भी बरामद हुए हैं। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।