मुख्यमंत्री के मल्हारगढ़ और गांधीसागर दौरे की तैयारियों का जायजा
Mandsaur News: मुख्यमंत्री के 12 सितंबर को प्रस्तावित मल्हारगढ़ और गांधीसागर दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सोमवार को कलेक्टर और एसपी ने शासकीय महाविद्यालय मल्हारगढ़ और गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने हेलीपैड, पार्किंग, बैरिकेडिंग, मंच और आमसभा स्थल की तैयारियों का अवलोकन किया। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों और कार्यक्रम में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कलेक्टर ने विद्युत विभाग को सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बिजली आपूर्ति निरंतर रहे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था करने और नगर निकाय विभाग को साफ-सफाई तथा चलित शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। पुलिस विभाग को यातायात नियंत्रण, पार्किंग और सुरक्षा प्रबंधन व्यवस्थित रूप से लागू करने को कहा गया।
साथ ही एसडीआरएफ और गोताखोर दल की तैनाती की जाएगी ताकि जल क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तय की गई और समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। प्रशासन की यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू और सुरक्षित रहें।