Mandsaur News: मंदसौर में हुई जनसुनवाई में पुलिस ने सुनी 27 शिकायतें, निराकरण के निर्देश
Mandsaur News: मंदसौर में एसपी विनोद कुमार मीना ने आमजन की शिकायतों के त्वरित और विधिसंगत निराकरण के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर जनसुनवाई आयोजित की। इसमें जिले भर से आए 27 आवेदकों की शिकायतें सुनी गईं। संबंधित थाना व चौकी प्रभारियों को मामलों के तत्काल और विधिसंगत निराकरण के निर्देश दिए गए। एसपी ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का समाधान बिना देरी के, निष्पक्ष और कानूनी रूप से किया जाए, ताकि लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन पर मजबूत हो। इस दौरान एएसपी टीएस बघेल, एएसपी गरोठ हेमलता कुरील, सीएसपी जितेंद्र भास्कर, एसडीओपी कीर्ति बघेल, एसडीओपी दिनेश प्रजापति और एसडीओपी विजय यादव मौजूद रहे।
जनसुनवाई में 56 आवेदक पहुंचे, सुनीं समस्याएं
सुशासन भवन सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान कलेक्टर अदिति गर्ग, अपर कलेक्टर एकता जायसवाल और एसडीएम ने कुल 56 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन का शीघ्र और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकरणों में त्वरित निर्देश जारी किए गए। जनसुनवाई में संबल योजना की राशि दिलवाने, कॉलेज फीस माफी, बिजली मीटर जांच सहित अन्य आवेदन आए। (Mandsaur news)