{"vars":{"id": "115716:4925"}}

स्कूल की छत से कंकड़ गिरे, बच्चों ने बैठने से किया इनकार, मंदिर में लगी कक्षाएं

 

Mandsaur News: कुचड़ौद के ग्राम भावता में प्राथमिक स्कूल की छत से कंकड़ गिरने के बाद बच्चों ने कमरे में बैठने से इनकार कर दिया। घटना सोमवार की है। इसके बाद मंगलवार को डीपीसी जगत देव शुक्ल और बीआरसी गंगाधर पंवार इंजीनियर के साथ मौके पर पहुंचे और भवनों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय की स्थिति देखी। प्राथमिक भवन जर्जर हालत में मिला, जिसे जल्द तोड़ने और माध्यमिक भवन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए।

फिलहाल ग्राम पंचायत से दो कमरों की वैकल्पिक व्यवस्था मांगी गई है। तब तक के लिए राम जानकी मंदिर परिसर में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई शुरू की गई है। निरीक्षण के दौरान संकुल प्राचार्य गणेश राम सूर्यवंशी व अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।