{"vars":{"id": "115716:4925"}}

अब कॉलेज में मिलेंगे रोजगार से जुड़े कोर्स, तीसरे साल मिलेंगे 8 हजार रुपये प्रतिमाह

 

Mandsaur News: एक्सीलेंस कॉलेज में इस सत्र से विद्यार्थियों के लिए रोजगार उन्मुख शिक्षा की दिशा में एक नई पहल की गई है। कॉलेज में इस बार दो नए कोर्स – ह्यूमन रिसोर्स ऑपरेशन और बैंकिंग, फाइनेंस एवं इंश्योरेंस की शुरुआत की जा रही है। ये कोर्स अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम के तहत संचालित होंगे, जिसमें विद्यार्थी पहले दो साल पढ़ाई करेंगे और तीसरे साल उन्हें किसी संस्था, उद्योग या कार्यालय में प्रशिक्षण के साथ 8 हजार रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड भी मिलेगा।

कॉलेज में अब तक 2650 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, जिनमें से अधिकतर बीए जैसे पारंपरिक कोर्स में हैं। जबकि इन कोर्स में रोजगार की संभावनाएं कम रहती हैं और ड्रॉपआउट रेट भी करीब 33% है। कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि विद्यार्थियों को अब एडवांस और स्किल बेस्ड कोर्स की ओर रुख करना चाहिए, ताकि शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें रोजगार मिल सके।

सत्र 2025-26 से शुरू हो रहे इन दोनों नए कोर्स में प्रारंभ में 40-40 सीटें रहेंगी। इन्हें संचालित करने के लिए संबंधित विभागों के शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि वे विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान भी दे सकें।पिछले वर्ष शुरू किए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और फिनटेक कोर्स में 93.75% विद्यार्थी सफल रहे। 16 सीटों पर भर्ती हुए 15 विद्यार्थियों ने सफलता पूर्वक कोर्स पूरा किया और उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है। कॉलेज अब स्किल बेस्ड शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है।