{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Mandsaur News: मंदसौर जिले में हजारों युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए अवसर, हजारों करोड़ की लागत से औद्योगिक इकाईयां होंगी स्थापित

 

Mandsaur News: मध्यप्रदेश राज्य की मंदसौर जिले में आने वाले समय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलने जा रहे हैं। जिले में इंडस्ट्रियल क्षेत्र बसई में कई बड़ी कंपनियां औद्योगिक इकाई स्थापित करने की तैयारी कर रही हैं। बता दें कि राइज कॉन्क्लेव के बाद अब टेक्सटाइल कंपनी जैनकॉर्ड इंडस्ट्रीज प्रा. लि. मंदसौर में 2500 करोड़ से यूनिट लगाएंगी। कंपनी को 60 हे. जमीन का अलॉट हो चुकी हैं। यूनिट बसई इंडस्ट्रियल पार्क में लगेगी। वहां स्पिनिंग, वीविंग, फैब्रिक प्रोसेसिंग जैसे काम किए जाएंगे। इससे लगभग 5000 युवाओं को रोजगार मिलेगा। 

निवेश क्षेत्र में आने वाले समय में और इंवेस्टमेंट होगा

चेतन्य काश्यप, एमएसएमई मंत्री ने कहा कि मप्र में उद्योग के लिए माहौल बेहतर है। आने वाले समय में और भी निवेश आएगा। रतलाम के राइज कॉन्क्लेव में सरकार ने नया प्रयोग किया था, जो कंपनियों को भी अच्छा लगा।

सूरत में हुए इंटरएक्टिव सेशन में मप्र के लिए बड़े पैमाने पर निवेश के प्रस्ताव आए हैं। इनमें से तीन-चार कंपनियां रतलाम के निवेश क्षेत्र के लिए भी इंटरेस्टेड है। राजेश राठौड़, कार्यकारी निदेशक एमपीआईडीसी