तेलिया तालाब की सफाई के लिए नगरपालिका की पहल, लगाए गए फव्वारे
Mandsaur News: मंदसौर का तेलिया तालाब अब और अधिक स्वच्छ और आकर्षक दिखने लगा है। नगरपालिका ने तालाब की सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए नई पहल करते हुए दो फव्वारे लगाए हैं। यह फव्वारे पिकनिक स्पॉट के पास लगाए गए हैं और इनका मुख्य उद्देश्य तालाब के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना और गंदगी को कम करना है। इससे पानी ताजा और साफ बना रहता है, साथ ही तालाब का सौंदर्य भी बढ़ गया है।
फव्वारे लगने के बाद यहां घूमने आने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। लोग अब यहां ज्यादा समय बिताने लगे हैं। खासकर शाम के समय, जब सूरज और बादलों के बीच हल्की रोशनी पड़ती है, तालाब का नजारा बेहद आकर्षक लगता है। नगरपालिका ने यह भी कहा है कि तालाब की सफाई के लिए आगे और भी कदम उठाए जाएंगे।
हाल ही में हुई बारिश के चलते तालाब 55 फीसदी तक भर चुका है। जलस्तर बढ़ने से तालाब की रौनक फिर लौट आई है और इसका असर लोगों की रुचि पर भी पड़ा है। पहले की तुलना में यहां आने वालों की संख्या लगभग तीन गुना बढ़ गई है, खासकर वीकेंड पर।